UPPSC GIC Lecturer राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता कैसे बने, पूरी जानकारी

uppsc gic lecturer

UPPSC GIC Lecturer राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता कैसे बने ? शैक्षिक अहर्ता, आयु-सीमा, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया | पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका गवर्नमेंट जॉब सेंटर डॉट कॉम www.governmentjobcentre.com वेबसाइट पर

 राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता UPPSC GIC Lecturer कैसे बने इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको शैक्षिक अहर्ता, आयु-सीमा, वेतन-मान, परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं | हमें पूरी आशा है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप इस निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे कि किस तरीके से राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता बन सकते हैं|

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि इंटर कॉलेज या माध्यमिक विद्यालय तीन प्रकार के होते हैं|

1)- अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज

2)-  राजकीय इंटर कॉलेज

3)- स्व वित्तपोषित इंटर कॉलेज

1)- अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज (Aided Inter College)-

इस प्रकार के इंटर कॉलेज या माध्यमिक विद्यालय सरकार द्वारा सहायता प्राप्त होते हैं |  इन स्कूलों का मुखिया प्रबंधक होता है,  यह स्कूल प्रबंधक द्वारा ही स्थापित किए जाते हैं परंतु स्कूलों को वित्त उपलब्ध कराना, शिक्षकों की नियुक्ति करना उनको वेतन देना, यह सारे कार्य राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं|

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का दायित्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के हाथों में होता है|  परंतु आने वाले कुछ सालों में इन कॉलेजों में शिक्षको एवं कर्मचारियों की भर्तियां कराने का दायित्व उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा सेवा आयोग Uttar Pradesh State Education Service Selection Board को  मिल सकता है | वर्तमान में इसके गठन की प्रक्रिया गतिमान है | इन स्कूलों में टीजीटी पीजीटी के माध्यम से शिक्षकों की भर्तियां होती हैं|  वर्तमान में इन स्कूलों में टीजीटी पीजीटी के 16000 से ज्यादा पद खाली हैं जिन पर दिसम्बर 2020 में भर्तियां आने की पूरी संभावना है|  इन भर्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो आप लोग देख सकते हैं|

UP TGT भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी (वीडियो लिंक)

UP PGT भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी (वीडियो लिंक)

2)- राजकीय इंटर कॉलेज (Government Inter College) –

इस प्रकार के इंटर कॉलेज पूर्ण रूप से राज्य सरकार पर आश्रित होते हैं स्कूलों का निर्माण उनका रखरखाव एवं विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करना यह समस्त कार्य राज्य सरकार द्वारा ही कराए जाते हैं|  इन कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियों की जिम्मेदारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC के पास है यहां पर एलटी ग्रेड एवं प्रवक्ता दो प्रकार से शिक्षकों की भर्तियां की जाती है|  वर्तमान में 10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में  है एवं प्रवक्ता के 1473 पद वर्तमान में खाली हैं जिनका विज्ञापन जारी कर दिया गया है, आप इन पदों के लिए 18 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है | 

UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2020 Apply Online

UP GIC lecturer Vacancy 2020




3)- स्व वित्तपोषित इंटर कॉलेज (Self-Finance Inter College)-

इस प्रकार के इंटर कॉलेज पूरी तरीके से प्राइवेट होते हैं | इन पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है | ये स्कूल यू पी बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं|  प्राइवेट स्कूल अपने हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति करते हैं एवम उनको वेतन देते हैं | सरकार की तरफ से इन स्कूलों को कोई भी मदद नहीं दी जाती है |

Read Also: Assistant Professor Upcoming Recruitment 2020 Complete Info

 आज इस पोस्ट में हम राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता GIC Lecturer के भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे|

Name of Post-  UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2020

Nature of Post– Non-Gazetted

UPPSC GIC Lecturer Salary

Pay Scale– 9300 – 34800

Grade Pay– 4800

Age Limit- 21 Years to 40 Years  (Age Relaxation Extra as Per Rules)

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए यूपी के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया जाता है यदि कोई अभ्यर्थी यूपी के बाहर का आवेदन करता है तो उसको किसी भी प्रकार का आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है बल्कि उसको अनारक्षित कैटेगरी में रखा जाता है|



यूपी जीआईसी लेक्चरर  शैक्षिक अहर्ता (UPPSC GIC Lecturer Eligibility Criteria)- 

Essential Qualification-

A Postgraduate Degree in the respective subject in the any Recognized University of India.

 Subject-wise Eligibility Criteria विषय वार शैक्षिक अहर्ता के लिए नीचे  पढ़ें

For Subject- Physics, Chemistry, Maths, English, Civics, Sociology; Geography, Economics, History & Psychology-

A post Graduate Degree in the respective subject of a University established by law in India or a Degree recognized by the Govt. as equivalent thereto. 

For Hindi:- A Post Graduate Degree in Hindi and a Bachelor’s Degree in Arts with Sanskrit or a certificate of Shastri examination of Sanskrit University, Varanasi.

For-Biology:– A Post Graduate Degree in Zoology or Botany. 

For Urdu:- A postgraduate degree in Urdu of a University established by law in India or a degree recognized by the Govt. as equivalent thereto. 

For-Persian:– A Postgraduate Degree in Persian of a University established by law in India or a Degree recognized by the Govt. as equivalent thereto. Or has passed the Kamil Examination Certificate. 

For Commerce:- A Postgraduate Degree in Commerce. 




For Logic:- Post Graduate Degree in the philosophy of a University established by law in India. 

For-Education:– A Postgraduate Degree in Psychology or Education with L.T. Diploma from a Government or recognized training college or a bachelor’s degree in Education of a University established by law in India. or a degree of master of Education of a University established by law in India. 

For-Sanskrit:– A Post Graduate Degree in Sanskrit of a University established by law in India or a Degree recognized by the Govt. as equivalent thereto. 

For-Agriculture:- A Postgraduate Degree in Agriculture of a University established by law in India. 

For- Industrial Chemistry:- M.sc. Technical of B.H.U. Varanasi. or M.sc. Chemistry and L.T. Specialization in Industrial Chemistry from Govt. Constructive Training college Lucknow. or Following member of Harcourt butler Technical institute with B.sc. or Associate member or Harcourt butler Technical institute from Kanpur. with B.sc. or L.T. Diploma from Govt. Constructive Training college Lucknow with B.sc. Industrial Chemistry or L.T. Diploma from Govt. Constructive Training college Lucknow with B.sc. (Technical).

For- Physical Instructor:- 1- Bachelor from a University established by law in India. 2- A diploma in physical education or a Qualification recognized by the Govt. as equivalent

Read Also:  IBPS RRB Officer Scale-I Online Form 2020


Preferential Qualification-

1)- L.T Diploma from a Recognized Training College or Bachelor Degree in education B.Ed in any recognized university of India or

2)- 2-Served in the territorial army for a minimum period of two years. Or Obtained “B” Certificate of National Cadet Corps.

For Physical Instructor:- Experience of teaching Higher Secondary school for three years or Vyayam vishard in Indian Exercises from a recognized institution. Served in the territorial army for a minimum period of two years. Or Obtained “B” Certificate of National Cadet Corps.

UPPSC GIC Lecturer Eligibility Criteria, Exam Pattern, and Syallabus

Watch on Youtube- Click Here

UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 2020

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बनाने के लिए अभ्यर्थियों को दो चरण की परीक्षा से गुजरना होता था पहले चरण की परीक्षा में लिखित एग्जाम होता था|  इस स्क्रीनिंग टेस्ट भी कहते थे तथा दूसरे चरण की परीक्षा में इंटरव्यू करवाया जाता था |

परंतु इस बार लोक सेवा आयोग ने राजकीय इन्टर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती  2020 के सिलेक्शन प्रोसेस मे बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है | इस बार यानि 2020 भर्ती से इंटरव्यू समाप्त कर दिया गया है, साथ ही लिखित परीक्षा भी अब 2 चरणों मे होगी | प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा | इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा | 

UPPSC GIC Lecturer Pre & Mains Exam Pattern 

PhasePaper TypeSubjectNo. of QuestionsDurationTotal Marks
PrelimsObjectiveGeneral Studies402 Hours300 Marks
Specific Subject80 
Mains ExamDescriptiveHindi + Essay2 Hours 100 Marks
Specific Subject203 Hours300 Marks

प्रथम चरण (Prelims Exam )

जीआईसी लेक्चरर Prelims एग्जाम  का परीक्षा पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है

Part 1 Samanya Adhyan / General study GS / GK / General Awareness  / General Knowledge

PaperSubjectQuestion TypeNo of QuestionsMaximum MarksDuration
Part-1General StudiesMCQs Based401002 Hours
Part-2Respective SubjectMCQs Based80200
Total – 120 Questions300 Marks

Note- 

  • इस लिखित परीक्षा में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है |
  • Pre/ Mains परीक्षा मे Minumum qualifying marks UR / OBC के लिए 40% एवं SC/ST के अभ्यर्थियों के 35% अंक लाना अनिवार्य है| 
  • vacancy के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए जायेगे |
  • मेरिट केवल मुख्य पपरीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी |

UPPSC GIC Lecturer Recruitment Written Exam Part-1 (prelims GS) Syllabus

Syllabus for General Studies

1- General Science (High School Standard)
2- History of India
3- Indian National Movement
4- Indian Polity, Economy & Culture
5- IndianAgriculture, Commerce & Trade
6- World Geography & Indian Geography & Natural resources of India
7- Current National and International Important Events
8- Logic & Reasoning based on General Intelligence.
9- Specific knowledge regarding Education, Culture, Agriculture, Industry Trade, Living &
Social Traditions of Uttar Pradesh.
10- Elementary Mathematics up to 8th level:-Arithmetic, Algebra and Geometry.
11- Ecology and Environment.

Click Here to Download UPPSC GIC Lecturer Syllabus PDF




Prelims Specific Subject Syllabus 

pre exam और mains exam दोनों के लिए specific सब्जेक्ट का syllabus एक ही रहेगा | इसका syllabus आपको उपरोक्त पीडीएफ़ मे उपलब्ध कर दिया गया है | 

द्वितीय चरण (Mains Exam)

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है | मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार फाइनल सिलेक्शन दिया जाता है| 

मुख्य (लिखित) परीक्षा हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

1- प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य हिन्दी एवं निबन्ध (परम्परागत) समय- 02 घण्टा . पूर्णाक – 100 अंक

2- द्वितीय प्रश्नपत्र – वैकल्पिक विषय (परम्परागत) समय- 03 घण्टा.. पूर्णाक – 300 अंक

uppsc gic pravkta exam pattern

UPPSC GIC Mains Part-1 Hindi / Essay Syllabus 

प्रथम खण्ड सामान्य हिन्दी निर्धारित अंक-50

1- अपठित गद्यांश का संक्षेपण, उससे सम्बन्धित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त
शीर्षक |
2- अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, तत्सम एवं तद्भव, क्षेत्रीय, विदेशी (शब्द भण्डार), वर्तनी,
अर्थबोध, शब्द-रूप, सन्धि, समास, क्रियायें, हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ,
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ |

द्वितीय खण्ड हिन्दी निबन्ध निर्धारित अंक-50

इसके अन्तर्गत एक खण्ड होगा | इस खण्ड में से एक निबन्ध लिखना होगा। इस निबन्ध की अधिकतम विस्तार
सीमा 1000 शब्द होगी | निबन्ध हेतु निम्नवत्‌ क्षेत्र होंगेः-

1- साहित्य, संस्कृति

2- राष्ट्रीय विकास योजनायें / क्रियान्वयन

3- राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय सामयथिक सामाजिक समस्‍यायें /“निदान

4- विज्ञान तथा पर्यावरण

5- प्राकृतिक आपदायें एवं उनके निवारण

6- कृषि, उद्योग एवं व्यापार

UPPSC GIC Lecturer Mains Part-2 Subject-wise Syllabus

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस

Sr No.SubjectDownload
1ChemistryClick Here
2PhysicsClick Here
3Industrial ChemistryClick Here
4AgricultureClick Here
5SociologyClick Here
6PersianClick Here
7EducationClick Here
8LogicClick Here
9PsychologyClick Here
10CommerceClick Here
11Physical InstructorClick Here
12MathematicsClick Here
13UrduClick Here
14GeographyClick Here
15HistoryClick Here
16CivicsClick Here
17SanskritClick Here
18EnglishClick Here
19HindiClick Here
20EconomicsClick Here
21Home ScienceClick Here
22BiologyClick Here
23General Studies (Paper-1)Click Here

नोट –  उपरोक्त  सभी विषयों का syllabus एक ही पीडीएफ़ मे डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल पर जाए |

नई भर्ती परीक्षा की जानकारी के लिए ये पोस्ट देखे और ऑफिसियल notification चेक करे 

UPPSC GIC LECTURER 2020 New Notification Details, Check Here



निष्कर्ष–  तो दोस्तों यह पूरी जानकारी थी उत्तर प्रदेश  के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के बारे में |  मुझे पूरा विश्वास है कि अब आपको इस भर्ती के बारे में कोई भी डाउट या कन्फ्यूजन नहीं होगा |  अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप लोग हमें कांटेक्ट पेज पर  पूछ सकते हैं |  या फिर हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर के कमेंट सेक्शन में भी  पूछ सकते हैं|  इस भर्ती की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल AB TECH को तुरंत सब्सक्राइब कर ले  एवं हमारे टेलीग्राम चैनल  मे भी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ सकते हैं |

 धन्यवाद 

 

 

Spread the love

42 thoughts on “UPPSC GIC Lecturer राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता कैसे बने, पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *