अगर आप यूपी टीजीटी पीजीटी मैथ्स (UP TGT PGT Maths 2020 preparation) की तैयारी करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं| आप लोग जानते हैं कि टीजीटी पीजीटी 2020 भर्ती का विज्ञापन 29 अक्टूबर को जारी हो चुका है | इसके अंतर्गत 15508 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ है | अतः यदि अभी से ही एक सभी स्ट्रेटजी के साथ अपनी तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से आप टीजीटी पीजीटी मैथ्स क्रैक कर पाएंगे|
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि यूपी टीजीटी पीजीटी 2020 का पाठ्यक्रम एवं सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा| क्योंकि उसी के अनुरूप हमें अपनी तैयारी करनी पड़ेगी तभी हम पीजीटी टीजीटी क्वालीफाई कर पाएंगे|
UP TGT PGT 2020 Syllabus
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2000 में अभी तक सिर्फ आपके विषय से संबंधित है प्रश्न पूछे जाते हैं| अतः यूपी TGT PGT मैथ्स में लिखित परीक्षा में गणित से संबंधित ही प्रश्न आएंगे | इन प्रश्नों का लेबल कक्षा 9 से 12 तक का समानता होता है, लेकिन कुछ प्रश्न स्नातक स्तर से भी पूछे जाते हैं| अतः आपको अपनी टीजीटी पीजीटी मैथ्स की तैयारी करते समय यह ध्यान देना है कि आप बिल्कुल पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी करें| उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित टीजीटी पीजीटी गणित का ऑफिशियल पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है इसको आप लोग अच्छे से समझ सकते हैं|
नोट – यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में अन्य सामान्य विषय जैसे रिजनिंग, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज इत्यादि से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं सिर्फ आपको विषय से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिस जिससे आप ने आवेदन किया हुआ है|
UP TGT Maths 2020 Official Syllabus – Download Now
UP PGT Maths 2020 Official Syllabus – Download Now
UP TGT Mathematics 2020 Written Exam Overview
- टीजीटी पीजीटी लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं|
- लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है|
- लिखित परीक्षा कुल 500 अंक की होती है|
- प्रश्नों की कुल संख्या 125 होती है|
- एक प्रश्न 4 अंक का होता है|
- परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|
UP PGT Mathematics 2020 Written Exam Overview
- टीजीटी पीजीटी लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं|
- लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है|
- लिखित परीक्षा कुल 425 अंक की होती है|
- प्रश्नों की कुल संख्या 125 होती है|
- एक प्रश्न 3.4 अंक का होता है|
- परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|
- साक्षात्कार 50 अंक का होता है|
- भारंक के लिए कुल 25 अंक निर्धारित होते हैं|
- ओवरआल मेरिट आपकी 500 अंकों के आधार पर बनती है|
UP TGT Maths Selection Process
चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आपका चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर किया जायेगा | क्युकी इस टीजीटी 2020 में साक्षात्कार तथा भारांक को समाप्त कर दिया गया है| अतः अब इस बार चयन का मानक सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी| अतः जितना ज्यादा इसको आप लिखित परीक्षा में कर लेंगे उतना ज्यादा चयन कि आप की संभावना है|
UP PGT Maths Selection Process
पीजीटी भर्ती 2020 में इस बार भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है अतः पीजीटी गणित भर्ती 2020 में आपका चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा भारांक के कुल अंकों को जोड़कर बनी ओवरआल मेरिट के आधार पर होगा|
Total Marks = Written Exam + Interview + Weightage
= 425+50+25
= 500 Marks
नोट- जितनी ज्यादा आपकी मैरिट होगी उतना ज्यादा आपको अपनी पसंद का कॉलेज मिलने की संभावना होगी| अतः अगर आप अपनी पसंद के कॉलेज में जॉइनिंग पाना चाहते हैं तो आपको ओवरऑल मेरिट में अधिक अंक लाने होंगे|
UP TGT PGT Maths 2020 Preparation
टीजीटी पीजीटी 2020 मैथ की तैयारी करने के लिए सबसे पहले हम self-study के माध्यम से कैसे तैयारी करें उस पर चर्चा करेंगे एवं इसके बाद में हम यह देखेंगे कि कौन सी ऐसी कोचिंग हैं जो आपको उसमें सफलता दिला सकती हैं|
- Apply Now for UPSESSB TGT Recruitment 2020 Online Form
- Apply Now for UPSESSB PGT Recruitment 2020 Online Form
1)- Preparation by Self Study
अगर आप पूरी स्ट्रेटजी के साथ पीजीटी टीजीटी गणित की तैयारी करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे और अपनी पसंद का कॉलेज भी प्राप्त करेंगे| जैसा कि मैंने एक बार आपको बताया है कि उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा में सिर्फ आपके विषय से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं| इसलिए तैयारी करते समय आपको पूरा फोकस अपने विषय पर ही देना है|
जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि मैं खुद एक चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक हूं, तो मैं आपको, आपसे बेहतर गाइड कर सकता हूं| इसके साथ ही बहुत से टीजीटी पीजीटी चयनित शिक्षकों से भी हमने इस बारे में चर्चा की कि आप लोग किस तरीके से टीजीटी पीजीटी की तैयारी करके क्वालीफाई हुए हैं| उन सब से वार्ता के निष्कर्ष के अनुसार यहां पर हम आपको एक स्ट्रीट जी बताने जा रहे हैं जो अगर आप फॉलो करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे|
सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की गणित का पूरा कोर्स सॉल्व करना है| कोशिश करें इस पूरे कोर्स को आप आगामी 3 महीने के अंतर्गत पूरा कर ले| अगर आप इतना कोर्स तैयार कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने पाठ्यक्रम का 60-70 प्रतिशत अपनी तैयारी कर चुके हैं|
इतना पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद आपको अपने ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रम की तैयारी करनी है, लेकिन यह ध्यान रखें कि पाठ्यक्रम को चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित ऑफिशल पाठ्यक्रम के अनुरूप ही तैयार करें| वहां टॉपिक बिल्कुल भी मत चुने जो आपके पाठ्यक्रम से संबंधित ना हो|
चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित ऑफिशियल पाठ्यक्रम के अनुसार जब पूरा पाठ्यक्रम आप तैयार कर लें तब आप प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर खरीद कर उनको हल करें| अगर आप पिछले चार से पांच भर्ती परीक्षाओं के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व कर लेते हैं तो आप निश्चित रूप से अस्सी से नब्बे परसेंट तक अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं|
उपर्युक्त दोनों बिंदुओं को पूरा करने के बाद अब आप का फाइनल स्टेप आता है| अब आपको ज्यादा भी ज्यादा प्रैक्टिस सेट हल करने हैं और उनमें अपनी परफॉर्मेंस चेक करना है| प्रैक्टिस सेट हल करते समय आप ऐसा महसूस करें कि आप वास्तविक रुप से परीक्षा हाल में बैठे है, और उसी के अनुरूप आप परीक्षा दे रहे हैं|
प्रैक्टिस सेट हल करने के बाद अपने उत्तरों का जरूर मिलान करें और देखें कि आप कहां पर गलती कर रहे हैं, कौन से टॉपिक पर आप की पकड़ अभी कमजोर है, उन टॉपिक्स को एक बार फिर से अच्छी तरीके से तैयार करें|
इस तरीके से अगर आप कम से कम 10 प्रैक्टिस सेट सॉल्व कर लेते हैं और आप पातें हैं की आपकी परफारमेंस अच्छी आ रही है तो निश्चित रूप से आप अपनी आने वाली वास्तविक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे
2)- Best Coaching for TGT PGT Maths 2020 Preparation
अगर आपको लगता है कि आप खुद से तैयारी करने में थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं या कुछ कुछ टॉपिक्स पर आपको प्रॉब्लम हो रही है तो आप अच्छी कोचिंग की भी मदद ले सकते हैं उनको ज्वाइन कर सकते हैं| अगर इस इंटरनेट के दौर में देखा जाए तो आपको कई छोटे-बड़े शहरों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बहुत सी कोचिंग मिल जाएंगे| लेकिन किसी भी कोचिंग को ज्वाइन करने से पहले आपको कई चीजों को देखना चाहिए जैसे कि वह कोचिंग कब से चल रही है, उस कोचिंग का पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा है, उस कोचिंग के शिक्षक गण कैसे हैं, वह कैसा पढ़ाते हैं एवं वह कोचिंग आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने में सक्षम होगी या नहीं|
अगर मैं बात करूं कि आपके लिए पीजीटी टीजीटी गणित में कौन सी कोचिंग आपको सहायता कर सकती है तो जहां तक मुझे लगता है की Mission DSSSB एक ऐसी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान है जहां से आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं|
Check these Points before Joining Any Coaching
- उस कोचिंग में ट्रेंड एवं अनुभवी शिक्षक हो |
- उसमें आपके विषय से सम्बंधित एक्सपर्ट हो |
- उस कोचिंग का एकमात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हो ना कि पैसे कमाना|
- उस कोचिंग संस्थान में आपको पाठ्यक्रम के अनुरूप ही तैयारी करवाई जाती हो |
- इसके साथ ही ऑल इंडिया टीजीटी पीजीटी गणित के प्रीवियस ईयर्स पेपर भी आपको सॉल्व करवाए जाते हो, जिससे आप किसी भी अन्य बोर्ड की टीजीटी पीजीटी गणित परीक्षा को भी क्वालीफाई कर पाए|
- उस कोचिंग संस्थान में आपको विषय वार वीडियो पीडीएफ नोट्स ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि उपलब्ध कराए जाते हो, जिससे आप अपनी तैयारी को बहुत अच्छे से कर सके |
Best Books for TGT PGT Maths Preparation
पीजीटी टीजीटी गणित की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपके पास कक्षा 9 से स्नातक स्तर तक की किताबे होनी चाहिए| इनसे आप अपनी पूरी तैयारी कर सकते हैं| अगर यह किताबें आपके पास मौजूद नहीं है तो आप अपने नजदीकी बुक स्टॉल या ऑनलाइन किताबें खरीद सकते हैं|
इसके साथ आप नीचे दी गई गाइड को भी खरीद सकती है या गाइड भी आप की तैयारी में काफी मदद करेंगी|
यह प्रीवियस ईयर सोल्ड पेपर्स भी आपको खरीदने जरूरी है इनको हो आप ऑनलाइन या नजदीकी बुक स्टॉल से खरीद सकते हैं|
- Buy UP TGT Mahs Previous Year Solved paper By Shilpi Prakashan
- Buy UP PGT Mahs Previous Year Solved paper By Shilpi Prakashan
यह प्रैक्टिस सेट भी आपको जरूर खरीदने चाहिए क्योंकि इनके बिना आप अपनी तैयारी को चेक नहीं कर पाएंगे कि आपने वास्तविक रूप से कितनी तैयारी की है|
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने पीजीटी टीजीटी गणित 2020 भर्ती तैयारी (UP TGT PGT Maths 2020 preparation) किस तरीके से तैयारी करनी है उसके बारे में सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है| हमें विश्वास है कि यह आर्टिकल आपको टीजीटी पीजीटी 2020 की तैयारी करने पर काफी मददगार होगा और निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे| अगर अभी भी आपकी कोई क्वेरी है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें लिख सकते हैं|
बहुत ही अच्छे से समझाया आपने Sir
Is coaching is fee kitna he